भारत गाँवों का देश है अगर गाँवो को भारत की आत्मा कहीं जाए तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी क्योंकि आज भी भारत की जनसंख्या का लगभग ६५% हिस्सा गाँवो में ही निवास करता है। गाँव में ही हर प्रकार की फसलों का उत्पादन होता है और वही से शहरों से सप्लाई किया जाता है।
• भारत में स्वच्छता के लिए अनेक कदम उठाए गए है। शहरों में पहले हुए स्वच्छता अभियान के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों में यै बीड़ा उठाया जा रहा है। और गंदगी मुक्त भारत अभियान का आगाज किया जा रहा है। हांलाकि अभी तक राज्य सरकार की ओर से जिलों को इस संबंध में कोई आदेश जारी नहीं किए गए हैं।
मेरा गाँव एक आदर्श गाँव है, जो गंदगी से मुक्त है। गंदगी से मुक्त बनाने के लिए हमने बहुत मेहनत की है तथा सरकार ने भी हमें बहुत मदद करी, जैसे शौचालय, कूड़ादान की व्यवस्था करी है। हम सभी को भी स्वच्छाता बनाई रखनी चाहिए। अपने आस-पास गंदगी नहीं फैलानी चाहिए।
गंदगी मुक्त मेरा गाँव भी एक अभियान है जिसे हम सब को सफलतापूर्वक पूरा करना होगा, भारतवासीयों आज से ही हम अपने गाँत, शहर, देश को स्वच्छत करना होगा।
Comments