बस दौडना है

    Lyricolic Soul
    @Sanika-Chitte
    1 Followers
    1
    0
    0
    0
    1 Likes | 2 Views | Oct 14, 2024

    बस दौडना है

    सिर पे बिखरे हुए बाल है

    ऑंखों में हलकीसी नमी है... 

    आवाज है तो सिर्फ सासोंके चलने की, 

    रोशनी है तो सिर्फ डुबते हुए सुरज की.. 

    जानती हू रास्ता अगला आसान तो नही 

    कॉंटो को तो हमारा छूना भी पसंद नही... 

    इन पें उम्र हमें खर्चनी नही , कमानी है

    अब चलना नहीं, बस दौडना है...