एक दिन का Teacher’s day

    0
    0

    12th September 2024 | 1 Views | 0 Likes

    Info: This Creation is monetized via ads and affiliate links. We may earn from promoting them.

    Toggle

    एक दिन का Teacher’s day

    सारा दिन पैर दुखा के भी जो बच्चो का भविष्य बनाये

    पर बदले में एक तारीफ का बोल भी पाएं ,

    हर बार समाज द्वारा बस यही कह कर चुप करवा दिया जाये

    “This is your duty”

    ऐसा ही समाज बस एक दिन का teacher’s  डे मना कर करेगा

    इत्ती श्री just as formality…………………………..

     सारा दिन आँखे बच्चो को पढ़ाने , सुधारने में लगाना

    और सारी रात उनकी कॉपियां चेक करने में se बजाना

    कभी कोई बच्चे की गलती पेरेंट्स को अगर गलती से भी बताना  ,

    तो हर बार समाज द्वारा बस यही कह कर चुप करवा दिया जाना

    “This is your duty”

    ऐसा ही समाज बस एक दिन का teacher’s  डे मना कर करेगा

    इत्ती श्री as formality…………………………..

     टीचर ही खुदको समेटता जा रहा है

    बच्चो के अकॉर्डिंग सिर्फ syllabus बल्कि खुदको भी customized  बना रहा है

    ना कोई appraisal ना कोई बोनस ना प्रमोशन पा रहा है

     बस दिन पे दिन काम का Burdon   रहा है

    पर जब जब कुछ बोलना या बताना चाह रहा है

    हर बार समाज  बस यही कह कर चुप करा रहा है

    “This is your duty”

    ऐसा ही समाज बस एक दिन का teacher’s  डे मना कर करेगा

    इत्ती श्री just for  formality…………………………..

    You may also like