कभी खुद से मिलूँ तो
गले से लगा लूँ खुद को
हाल पूछूँ अपना
और सच बता दूँ खुद को
फिर किसी बात पर बिगाड़ू
और हौसला देकर समझा लूँ खुद को
ले चलूँ पकड़ कर हाथ अपने साथ कहीं दूर
और इस तरह
सभी से बचा लूँ खुद को…
कभी खुद से मिलूँ तो
गले से लगा लूँ खुद को…
Raahi…
Comments