मैं वो नहीं जिसे मैं जानती थी
वो तो कोई और ही थी,
जिसे मैं पहचानती थीl
ना जाने अब वो कहाँ खो गई,
वो अचानक ही खामोश हो गई l
आहट तक ना आई मुझे उसके जाने की ,
अब आश लगाए बैठी हूँ
उसे फिर से पाने की ।
शायद वो थक कर गहरी नींद में सो गई,
वो अचानक ही ख़ामोश हो गई ।
लोग कहते हैं मैं बदल गई हूँ
अब उन्हें कैसे समझाऊं क्यों ?
मुझे इस उलझन में डालकर,
उन खूबसूरत यादों को एक सपना बनाकर
मुझसे मेरे अस्तित्व को छिनकर वो चली गई,
क्यों अब वो अचानक ही खामोश हो गई ?
Comments