गुरु का सम्मान करो
वर्ना बर्बादी स्वीकार करो
तेरे भविष्य के लिए
अपनी ताकत इस्तेमाल करे
तेरी कामयाबी के लिए
तुझको है तैयार करे
क्योंकि तुझसे है वो प्यार करे
कुछ पढ़ाएंगे भी
कुछ बतायेंगे भी
तेरी डाट लगाएगा भी
सिखाने को आया
सिखाता ही रहेगा
ऐसी है उसकी सोच
यह मैंने पाया है
गुस्सा करेगा तो प्यार भी देगा
गलतियों पर तेरी फटकार भी देगा
कुछ समझ ना आए तो
वो भी समझाये
कामयाबी की राह
बना कर ही जाएगा
हार जाने पर तेरे हिम्मत दिलाएगा
तेरे इस जीवन को जीना सिखाएगा
Comments