आओ बच्चों तुम्हें सुनाए
गांधी बापू की कहानी ।
मोहन दाश करमंचन्द गांधी
बापू का था पूरा नाम ।
बचपन मे बापू हमारे
निकले बड़े ही शर्मिले
वीद्यालय जाने मे भी
बापू बड़े हिचकते
ना किसी से बाते करतेना ही किसी संग खेल खेलते
आओ बच्चों तुम्हें सुनाए अमर बापू की कहानी
एक बार की बात बताऊ , गांधी जी ने कर दी चोरी
खाने पड़ी बड़े भी की मार
गांधी जी बड़े पछताए फिर कभी न की चोरी गांधी निकले बड़े सयाने
बानर अहींशा के पूजारी ।
b
Comments