Img 20240522 125131622 Ae

मेरी भूमी

    Varun D
    @Varun-D
    0 Followers
    0
    0
    0
    0
    0 Likes | 11 Views | Sep 12, 2024

    पूरे भूतल , भुमंडलपर इस मिटटी का योगदान
    संतान इस भूमी के हम , ना खोए स्वाभिमान||

    पृथ्वी को ये साथ लेकर, प्रगती मे अग्रेसर
    विश्व कल्याण को अंजाम दे रही , इस मिटटी की संतान
    अतूट साहस, अविचल ध्येय, का विश्व को देकर संदेश 
    बंधुभाव और प्रेमभाव का जगभर करती निवेश
    शांतता की परिसीमा है ये , संस्कृती यो का मूल
    सफलता की करो कामना , आक्रमण की ना भूल  ||१||

    इस भूमी ने जब की पुकार शत्रुपर हुअा भयानक प्रहार
    ढाल छोडकर भागे शत्रू , जब होने लगा संहार
    ना आँख उठाकर देखे कभी , ना आक्रमण का हुअा प्रयास
    भागे रण से दूर दूर और लेके रहे संन्यास
    वीरो की ये भूमी है , सत्य का हैं साथ
    अगर शांती/दोस्ती प्रिय हो , तो खुद बढा लो हाथ   ||२||

    वेद, शास्त्रोका जन्म इस मिटटी से , धर्म नीति का विवरण
    सिंधू, गंगा धारा ओं से ये भूमी है पावन
    साक्ष देती घटना ओं की , करे रामायण का कथन
    शीष झुकाकर इस मिटटी को हम सब करे नमन.  ||३||