किस्सा तो अपना भी बनाना है16th January 2023by PRASHANT HARSHमैंने मुझसे कुछ कहा है,इक वादा किया हैकि जीवन कम पड़ जाए,ऐसा ख़्वाब बुना है।औरों का भी सुना है,उनके सपनों को भी देखा है।कुछ बड़े, कुछ छोटे,कुछ पूरे, तो कुछ को अधूरे रह जाते देखा है।कहे-अनकहे, सुने-अनसुने,कुछ सच्चे, तो कुछ झूठे किस्सों को भी सुना है।हर किस्सों में खुद को ढूंढा है,उनकी जीत को खुद का माना है।कुछ हसरतें सजाई हैं,कुछ शौक भी पाले हैं।कुछ औरों को देख के आई,तो कुछ ख़ुद ही तराशें हैं ।बस ज़िद है कि वादा निभाना है,हसरतों को परवान चढ़ाना है।सपने अपने भी पूरे हों,एक किस्सा तो अपना भी बनाना है। Last Seen: Jan 16, 2023 @ 4:27am 4JanUTC PRASHANT HARSH PRASHANT-HARSH followers0 following0 Follow Report Content Published: 16th January 2023 Last Updated: 16th January 2023 Views: 5previousWoo, Woe and Woo-WoonextMoney benefits Leave a Reply Cancel replyYou must Register or Login to comment on this Creation.