1000091874

प्यार

    Chitra sharma
    @Chitra-sharma
    1 Followers
    0
    0
    2
    0
    0 Likes | 70 Views | Sep 12, 2024

    मैं लिखूं अपने अल्फाजों में 

    तो क्या नहीं हो तुम मेरे 

    मेरी सुबह शाम इंतजार 

    सब तुम में शामिल है।

    मैं बिखरू तो बिखर जाऊं 

    सावन की फुहार सी 

    मैं महकूं तो महक जाऊं 

    चंदन की बायर सी।

    इंतजार बस उस पल का है 

    मिल के तुमसे कहूं 

    कितना प्यार है मुझे तुमसे

    अनंत अथाह समुद्र सा गहरा।।