मुझे जन्म दो बार दिया

    Yashika Bansal
    @Yashika
    2 Followers
    0
    0
    0
    0
    0 Likes | 2 Views | Sep 12, 2024

    मुझे जन्म दो बार दिया 

    सबको देते हैं जन्म मांँ पापा एक बार

    मेरे मांँ पापा ने जन्म मुझे दो बार दिया

    जब उलझी थी ज़िन्दगी और मौत के बीच में 

    तो हर सांस में दुआ मांगी मेरी ज़िन्दगी की उन्होंने 

    ऐसा करके मुझे जन्म दूसरी बार दिया 

    मेरे मांँ पापा ने जन्म मुझे दो बार दिया

    जब आँखे थी मेरी बंद सी 

    तब हाथ पकड़ कर जो थे खड़े वहीं 

    उन्होंने जन्म मुझे दूसरी बार दिया

    मेरे मांँ पापा ने जन्म मुझे दो बार दिया

    जब डॉक्टर ने बोला कि आराम कर

    तो बेराम जो इधर उधर थे भटक रहे

    उन्होंने जन्म मुझे दो बार दिया

    मेरे मांँ पापा ने जन्म मुझे दो बार दिया

    जब जीवन में मेरे थी परेशानियां बड़ी

    उन परेशानियों को हर बार सुलझाया तभी

    उन परेशानियों को सुलझाकर जो एहसान किया

    मेरे मांँ पापा ने जन्म मुझे दो बार दिया

    मुझे न देख पाए जो कभी रोते हुए

    हर दुआ में दुआ मांगी मेरे लिए

    अपने आँसू हर बार छिपाते गए

    मुझे खुश रखने के लिए आँसू अपने पीते गए

    हर दुआ में जिन्होंने मुझे शामिल किया

    हर आँसू में जिन्होंने मुझे याद किया

    मेरे मांँ पापा ने जन्म मुझे दो बार दिया

    हर बार जिन्होंने मेरा साथ दिया

    मेरे मांँ पापा ने जन्म मुझे दो बार दिया

    मेरे मांँ पापा ने जन्म मुझे कई बार दिया

    मेरे मांँ पापा ने जन्म मुझे कई बार दिया