कभी तन्हा बैठो!!

    1146_khushi
    @1146_khushi
    0 Followers
    0
    0
    0
    0
    0 Likes | 4 Views | Sep 12, 2024

    कभी तन्हा बैठो पत्तों की तरह

    हल्की सी हवा से उड़ कर देखो

    कभी तेज़ चिलमिलाती धूप में तुम

    एक टुकड़ा बर्फ सा बनकर देखो

    किसी की जिंदगी में एक मीठा प्याला

    चुस्की के मज़े कभी बनकर देखो

    हजारों की भीड़ में खड़े होकर

    कुछ अनचाही बातें सुनकर देखो

    बिन पन्नों के कविता लिख कर

    मन को ज़रा सुनाकर देखो

    जिंदगी हसीन है

    कई कमियों के बावजूद भी

    कमियों में जरा तुम जी कर तो देखो

    आज आइना ले आयो देखो जी भरके

    पर कभी खुद का अक्स बनाकर तो देखो

    तुम तुम हो

    तुम बनकर तो देखो

    हम खुश है जरा समझकर तो देखो!

                         Khushi