तुमसे प्यार करना मेरी इबादत है
तेरी बेरुखी तेरे हिस्से की इबादत
मैं तुम्हे भुला न पाऊं ऐसी इबादत की मैने
तूने तो एक लम्हा भी नही लिया मुझे भूलने में
बड़ी ही सिद्दत से तेरी यादों को बसाया हमने
तूने उसे मिटाने में कोई कसर नही छोड़ी
क्या याद करूं तेरी बेवफाई को दिल से
उसे भी तूने वफा के नाम पर दगा किया
Published:
Last Updated:
Views: 1
Last Updated:
Views: 1