“पुस्तके”
“पुस्तके हमे बहुत कुछ सिखाती है!
ज्ञान विज्ञानं से अवगत कराती है
देती है हर प्रश्न का हल हमे
और नए विचार सोचने का उपाए सुझाती है
पुस्तके हमे हमसे मिलाती है
पुस्तके हमे बहुत कुछ सिखाती है!
पुस्तके कुछ पन्नो की एक माला है
इस माला के हर शब्द इसके मोती है
कुछ शब्द हमे हसाते, कुछ रुलाते हैं
कुछ जीवन की सच्चाइयों से हमे अवगत कराती है
पुस्तके हमे बहुत कुछ सिखाती है”!
“पुस्तके हमे कामयाब बनती है”
-प्रिया
Comments