Operanews1697330337735

पेट की समस्याओं को छुट्टियों में दूर करेगी यह चीज

Home > Creations > पेट की समस्याओं को छुट्टियों में दूर करेगी यह चीज

Preeti SinghLast Seen: Oct 19, 2023 @ 10:23am 10OctUTC
Preeti Singh
@Preeti-Singh

अगर आप भी अपनी दाल में हींग का इस्तेमाल करते हैं, तो इसके फायदों के बारे में इस लेख को अवश्य देखें और देखें कि क्या यह आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। ये फायदे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. उपचार के तौर पर हींग आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी और फायदेमंद है। काम भी करता है. तो इस लेख में हम हींग के औषधीय गुणों के बारे में जानने जा रहे हैं जिनसे आपको निश्चित रूप से लाभ होगा।

  हमारे भारत में हींग बहुत कम पाई जाती है। हींग ज्यादातर पहाड़ी इलाकों में पाई जाती है, इसीलिए हींग बलूचिस्तान और अफगानिस्तान जैसी जगहों से मंगाई जाती है। अपने कई औषधीय गुणों के कारण हींग हमारे स्वास्थ्य, खासकर पेट के लिए बहुत फायदेमंद है। हींग गर्म होती है. और इसलिए इसका प्रयोग चुटकी भर से ज्यादा नहीं करना चाहिए और ठंड में इसका प्रयोग बहुत फायदेमंद होता है और सर्दी-खांसी से बचाता है, साथ ही खून का थक्का जमने से भी रोकता है।

  इसलिए ब्लड प्रेशर वाले लोगों को इसका सेवन जरूर करना चाहिए। हींग पाचन का अच्छा स्रोत है, इसलिए प्राचीन काल में हींग का उपयोग अपच, एसिडिटी, मतली, पेट के कीड़े जैसी पेट की सभी बीमारियों को ठीक करने के लिए किया जाता था। जानिए। हींग खाने से दूर होती हैं बीमारियां हींग महिलाओं के लिए बहुत फायदेमंद होती है, डिलीवरी के बाद महिलाओं को पेट से जुड़ी कई समस्याएं हो जाती हैं, ऐसे में इसका सेवन बहुत फायदेमंद होता है।

Preeti SinghLast Seen: Oct 19, 2023 @ 10:23am 10OctUTC

Preeti Singh

@Preeti-Singh





Published: | Last Updated: | Views: 11

You may also like

Leave a Reply