Milyin Featured 14

एक ख्वाबों परी

Home > Creations > एक ख्वाबों परी

Pratyush KumarLast Seen: Oct 10, 2023 @ 6:29pm 18OctUTC
Pratyush Kumar
@Pratyush-Kumar

एक ख्वाबों की परी है जो मेरे सामने खड़ी है
आँखें उसकी झील जैसी और मुस्कान उसके होठों पे सजी है
हमारी साथ कोई तस्वीर तो नहीं लेकिन उसकी हर एक तस्वीर मेरे दिल में सजी है
लाल सूट और झुमकों में उसे देखने की एक बार हसरत जगी है
उसको गोद में उठा कर खुद में समेटने की एक आस लगी है
जब से मिला हूं तबसे मेरी रातों की नींद उड़ी है
अगर वो साथ हो तो फिर जन्नतें कहीं और नहीं हैं
एक ख्वाबों की परी है जो मेरे सामने खड़ी है
आँखें उसकी झील जैसी और मुस्कान उसके होठों पे सजी है

Pratyush KumarLast Seen: Oct 10, 2023 @ 6:29pm 18OctUTC

Pratyush Kumar

@Pratyush-Kumar





Published: | Last Updated: | Views: 1

You may also like

Leave a Reply