Disclaimer/Notice as Provided by the Content Creator
I would like to explore my own thoughts and love to write.
ममता का अनमोल भंडा़र है माँ, सबकी पालनहार है माँ,
सबके दिल में राज करनेवाला शब्द है माँ, प्यार का अदभुत एहसास है माँ,
सपनो का बुलंद हौसला है माँ, डाँटकर सिखानेवाले गुरू का रुप है माँ,
कलम न रुके ऐसा शब्द है माँ, कभी न तूट़नेवाला बंधन है माँ,
हर मंजि़ल पार करवाने वाली दौर है माँ, सबको उसपे नाज ऐसी एक नारी है माँ।
Published: | Last Updated: | Views: 44