Operanews1694368085157

400 रुपये से कम में उपलब्ध Jio का सबसे सस्ता प्लान, वैलिडिटी 84 दिन

Home » Creations » 400 रुपये से कम में उपलब्ध Jio का सबसे सस्ता प्लान, वैलिडिटी 84 दिन

Share with:


Jio ने अपने रिचार्ज प्लान को कई सेगमेंट में बांटा है। आप अल्पावधि योजनाओं में से दीर्घकालिक योजनाएं चुन सकते हैं। जियो ने अपने ग्राहकों के लिए बेहद कम कीमत में लंबी वैलिडिटी वाला सस्ता रिचार्ज प्लान पेश किया है।

  रिलायंस जियो देश की नंबर वन टेलीकॉम कंपनी है। जियो के पास एयरटेल और वोडाफोन आइडिया से कई गुना ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। कंपनी समय-समय पर अपने ग्राहकों के लिए नए ऑफर और प्लान लाती रहती है। Jio के पास अपने हर ग्राहक के लिए खास रिचार्ज प्लान हैं। आप अपनी सुविधा के अनुसार रिचार्ज प्लान चुन सकते हैं। अगर आप ऐसे यूजर हैं जिन्हें ज्यादा वैलिडिटी चाहिए तो Jio के पास उनके लिए बेहद खास रिचार्ज प्लान है।

  Jio ने अपने रिचार्ज प्लान को कई सेगमेंट में बांटा है। आप अल्पावधि योजनाओं में से दीर्घकालिक योजनाएं चुन सकते हैं। जियो ने अपने ग्राहकों के लिए बेहद कम कीमत में लंबी वैलिडिटी वाला सस्ता रिचार्ज प्लान पेश किया है। हम जिस जियो प्लान की बात कर रहे हैं, उसमें यूजर्स को 84 दिन यानी करीब 3 महीने की वैलिडिटी मिलती है और इसकी कीमत आपको 400 रुपये से भी कम पड़ेगी।

  किफायती कीमत पर 84 दिन की वैलिडिटी मिलेगी

  हां, तुमने यह सही सुना। Jio बेहद कम कीमत में लंबी वैलिडिटी ऑफर कर रहा है। Jio की लिस्ट में 395 रुपये का प्लान शामिल है जो यूजर्स को 84 दिनों की लंबी वैलिडिटी देता है। जियो का यह प्लान My Jio या Jio.com पर लिस्ट है। इसके लिए आपको वेबसाइट के मोबाइल सेक्शन से प्रीपेड विकल्प पर जाना होगा। इसके बाद आपको वैल्यू सेक्शन में यह खास रिचार्ज प्लान मिल जाएगा।

प्लान में डेटा भी मिलेगा

  इस 395 रुपये के रिचार्ज प्लान के फायदे की बात करें तो इसमें लंबी वैलिडिटी के साथ 84 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग भी मिलती है। यह जियो का सबसे सस्ता 84 दिनों वाला रिचार्ज प्लान है। इस प्लान में डेटा बेनिफिट्स की बात करें तो आपको कुल 6GB डेटा मिलता है। डेटा लिमिट खत्म होने के बाद आप 64kbps की स्पीड से डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं।

  इसके अन्य फायदों की बात करें तो ग्राहकों को 100 एसएमएस की सुविधा भी मिलती है। इसके साथ ही रिचार्ज कराते ही आपको जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। आपको बता दें कि आप इस 395 रुपये वाले प्लान को पेटीएम जैसे ऐप के जरिए रिचार्ज नहीं कर पाएंगे।

Hema SinghLast Seen: Oct 1, 2023 @ 1:10pm 13OctUTC

Hema Singh

@Hema-Singh





Published:
Last Updated:
Views: 15

You may also like

Leave a Reply