
असफल हुए पर हताश नहीं
निराश हुए पर त्यागी आस नहीं
मजबूत हैं हम मजबूर नहीं
जब हौसले बुलंद तो चाँद दूर नहीं
चंद्र यान तीन की जो कहानी है
वैज्ञानिक प्रतिभा की, सफल निशानी है
विश्वपटल पर अंतरिक्ष में भारत की
यह धाक सभी ने मानी है
जो ठानता है वो कर गुजरता है
हर संकट में मजबूत, हो, उभरता है
वो कोई ओर नहीं मेरा भारत है
जो हर परीक्षा में खरा उतरता है
अभावों को बाधा बनने न दे
अरमान दिलों के मरने न दे
इस धरा से आसमाँ में चाँद तक
तिरंगे को कभी झुकने न दे
यह नया भारत है जता दिया
ठोक बजाकर जग को बता दिया
जिन जिनके दिल में जो संशय थे
उन सब संशयों को मिटा दिया
Published: | Last Updated: | Views: 22
Jai BHARAT🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳, JAI JAWAN🚀🚀🚀🚀🚀🚀🚀🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳