Milyin Featured 16

मजबूत हैं हम मजबूर नहीं

Home > Creations > मजबूत हैं हम मजबूर नहीं

Prem SinghLast Seen: Oct 12, 2023 @ 5:07pm 17OctUTC
Prem Singh
@Prem-Singh

असफल हुए पर हताश नहीं

निराश हुए पर त्यागी आस नहीं

मजबूत हैं हम मजबूर नहीं

जब हौसले बुलंद तो चाँद दूर नहीं

चंद्र यान तीन की जो कहानी है

वैज्ञानिक प्रतिभा की, सफल निशानी है

विश्वपटल पर अंतरिक्ष में भारत की

यह धाक सभी ने मानी है

जो ठानता है वो कर गुजरता है

हर संकट में मजबूत, हो, उभरता है

वो कोई ओर नहीं मेरा भारत है

जो हर परीक्षा में खरा उतरता है

अभावों को बाधा बनने दे

अरमान दिलों के मरने दे

इस धरा से आसमाँ में चाँद तक

तिरंगे को कभी झुकने दे

यह नया भारत है जता दिया

ठोक बजाकर जग को बता दिया

जिन जिनके दिल में जो संशय थे

उन सब संशयों को मिटा दिया

Prem SinghLast Seen: Oct 12, 2023 @ 5:07pm 17OctUTC

Prem Singh

@Prem-Singh





Published: | Last Updated: | Views: 22

You may also like

Leave a Reply