कुछ तो बदला है उसमें,
उसकी बातें इतनी कम कभी न थी ।
जैसे कुछ खो गया है उसका,
चेहरे की रौनक़ से लेकर हरकतों तक,
अब उसमें बचपना भी नहीं दिखता,
उसकी प्यारी सी हंसी, बात करती आंखें,
अब सब चुप है ।
ये उसका बदलाव मेरे लिए है,
या सब को इसकी ख़बर है ।
कुछ तो बदला है उसमें,
उसकी बातें इतनी कम कभी न थी ।
जैसे कुछ खो गया है उसका,
चेहरे की रौनक़ से लेकर हरकतों तक,
अब उसमें बचपना भी नहीं दिखता,
उसकी प्यारी सी हंसी, बात करती आंखें,
अब सब चुप है ।
ये उसका बदलाव मेरे लिए है,
या सब को इसकी ख़बर है ।
Comments