खबर आने की उनकी,
क्या आई, तकने लगे राह
झलक पाने की उनकी,
दिल में फिर, जग उठी चाह
मगर जब न आने की
पाई खबर, चेहरे मुरझाए
अचानक फिर से आने की
खबर पा, चेहरे मुसकाये
इसे दीवानगी कहें या कि प्यार
समझ नहीं आता
मगर यह सच है, उन्हें देखे बिना
सुकूं नहीं आता
बात कुछ अलग ही उनकी
सीरत और सूरत में
अहसास हकीकत का वो
नहीं हो पाता मूरत में
Published:
Last Updated:
Views: 11
Last Updated:
Views: 11
HEARTS❤💞❤💞 TOUCHING …….. NICE SIR
THANK YOU 🙏🙏🙏🙏