केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की
अलग पहचान हमारी है
देश की आंतरिक सुरक्षा
हमारी जिम्मेदारी है
जात पाँत और भाषा, धर्म
बंधन से मुक्त सदा रहते
ऊँच नीच और छुआछूत से
कोसों दूर हैं हम रहते
भारत माता की इज्जत हमको
दिलो जान से प्यारी है
केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की
अलग पहचान हमारी है
रिजर्व केवल नाम का है
बल तैनाती में हरदम है
जहाँ समस्या पनपी है
बल पहुँचा वहाँ पर हरदम है
उग्रवाद, आतंकवाद या
नक्सलवाद का साया हो
सांप्रदायिक दंगे हों या मुद्दा
आरक्षण गरमाया हो
हर मुश्किल से लड़ने की
बल की पूरी तैयारी है
केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की
अलग पहचान हमारी है
पुलिस शब्द की सार्थकता
हम पूरी करते आये हैं
कानून व्यवस्था का दायित्व
जब चाहा, निभाते आये हैं
प्रशासन सहयोग हेतु
तत्पर बल को पाया है
ईश आपदा में भी बल ने
अपना हाथ बढ़ाया है
बल की शक्ति, क्षमताएँ
सभी बलों से न्यारी है
केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की
अलग पहचान हमारी है
बहुमुखी आयामों पर बल
सदा खरा ही उतरा है
संकट की काली छाया में
बन चाँद, सदा ही उतरा है
सरकार, देश की जनता को,
भरपूर भरोसा हम पर है
हमको वीर जवानों के
जज्बे, हिम्मत और दम पर है
दुश्मन दस हों, बल का जवान
पड़ता एक ही भारी है
केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की
अलग पहचान हमारी है
लड़ते रहना दम आखिर तक
स्वीकार नहीं हार हमको
निशाँ हमारी शहादत के
ढूँढो एक, मिलेंगे, हजार तुमको
हम समतल, पहाड़, जंगलों में
सब जगह तुम्हें दिख जायेंगे
समस्याओं की जलधारा को
मोड़ते हुए मिल जायेंगे
देश की अखंडता हमने
सर्वोपरि विचारी है
केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की
अलग पहचान हमारी है
Last Updated:
Views: 76
Jai Hind, Jai Hindustan, Jai Bharat, salute for police fource 🇮🇳