रुके पल दो पल तुम, और रूठकर चले
भूल गये क्या हम, साथ साथ थे पले
मजाक किया थोड़ा, तुम नाराज हो गये
ओ बेवफ़ा मुझे क्यों, तनहा छोड़ चले
झांको मेरे दिल में तो, शायद कुछ समझो
कितना दर्द है जरा, तुम्हें पता चले
तुमसे मिलकर था मुझे, अपार हर्ष हुआ
लेकिन तुम तो मेरा, दिल ही तोड़ चले
Nice Sir🙂