आँसुओं के मोती तुझको मुझसे न मिले
चेहरे पर सदा फूलों सी ये मुस्कान खिले
जीवन हो ऐसा जिसमें सदा बहार हो
संघर्षों में तेरी कभी नहीं हार हो
चाहता हूँ तेरा जीवन फूलों की तरह खिले
आँसुओं के मोती तुझको मुझसे न मिलें
खुशियों के गुलिस्ते में तू टहलता रहे
हर खुशी से तू जी भरके खेलता रहे
तुझको खुशी के रस्ते में ग़म के काँटे न मिलें
आँसुओं के मोती तुझको मुझसे न मिलें
जीवन के हर पल के तारे टिमटिमाते रहें
कोई पल आये ऐसा जिसे सब ध्रुवतारा कहें
मौसम हो ऐसा कि दुख के बादल न मिलें
आँसुओं के मोती तुझको मुझसे न मिलें
जीवन के सागर में सुखों की नावें तैरती रहें
तूफान न आये ऐसा कि नावें डगमगाती रहें
सफल हो तेरी यात्रा और सफलता का किनारा मिले
आँसुओं के मोती तुझको मुझसे न मिले
Last Updated:
Views: 32
Nice sir