जीवन की खुशी किसमें है मन
इसी प्रश्न की उलझन में
उत्तर न सूझा अब तक, मन
घूमा दर दर हर मधुबन में
क्या सुकूं मिला उच्च पद पाकर
घर आलीशान बनाकर के
क्या विदेश में सैर सपाटा कर
या महँगी कार चलाकर के
यदि नहीं तो फिर कहाँ चूक हुई
एक बार झांक अन्तर्मन में
क्या गहनों की चमक में खुशी मिली
या नित पूँजी बढ़ती देखकर के
क्या बच्चों का आलीशान ब्याह कर
या दान दक्षिणा देकर के
यदि नहीं तो ढूँढ़ू कहाँ उसे
यह प्रश्न उठा चेतन मन में
Published:
Last Updated:
Views: 52
Last Updated:
Views: 52
Superb 👌🏻